उत्तराखंड

देहरादून में हफ्तेभर का कर्फ्यू शुरू, नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई; कर्फ्यू में इन्‍हें रहेगी छूट

देहरादून। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आखिरकार रात्रि कर्फ्यू व साप्ताहिक (शनिवार-रविवार) कर्फ्यू से आगे बढ़ते हुए एक साथ सात दिन का कोरोना कफ्र्यू शुरू हो गया है। कर्फ्यू देहरादून नगर निगम, आसपास के कैंट बोर्ड व ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में प्रभावी रहेगा। सोमवार सात बजे से प्रभावी कर्फ्यू की अवधि तीन मई सुबह पांच बजे तक रहेगी। इससे पहले जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव मीडिया से रूबरू हुए और कर्फ्यू के प्रतिबंध व छूट के नियमों को दोहराया। उन्होंने अपील की, जनता नियमों का पालन करे और संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सात दिवसीय कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा के प्रतिष्ठान शाम चार बजे तक खुलेंगे। सिर्फ दवा की दुकानों व पेट्रोल/डीजल पंपों को पूरे समय खोलने की अनुमति रहेगी। केंद्र, राज्य सरकार व निजी क्षेत्र के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा वाले कार्यालयों को ही खोलने की अनुमति रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग अनावश्यक बाहर न घूमें। आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी भी आसपास की दुकानों से करें। नियमों के उल्लंघन व अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत पुलिस को निर्देश दिए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button