पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, कुछ मित्रों ने मुझे बना रखा है पंचिंग बैग; अपने समर्थकों से की ये अपील

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर इंटरनेट मीडिया पर अपने विरोधियों को निशाने पर लिया है। रावत ने कहा कि उनके कुछ मित्रों ने उन्हें पंचिंग बैग बना रखा है। कोई बात उन्हें पसंद नहीं आती तो फौरन उन पर पंच अजमाने लगते हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे उन पर पंचिंग होते देखकर विचलित न हों। सार्वजनिक तौर पर उन्हें लेकर कही गई बात पर वक्तव्य न जारी करें। यह स्थिति 2022 तक बनी रहनी चाहिए।
प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बावजूद इसके कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय कांग्रेस के ही कई नेता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयानों पर उन पर ही टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं। उधर, हरीश रावत के समर्थक भी इसका जवाब दे रहे हैं। ऐेसे में पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने समर्थकों से 2022 तक के विधानसभा चुनावों तक स्वयं पर नियंत्रण रखने की अपील की है।