राष्ट्रीय

दो दिन की राहत के बाद फिर भड़की जंगल की आग, आज ओलावृष्टि के आसार

देहरादून। पिछले दो दिन पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण जंगल की आग से फौरी राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को जंगल की आग फिर भड़क उठी। पिछले 24 घंटों में जंगल में आग के 42 मामले आए हैं। हालांकि, यह सभी मामले गढ़वाल मंडल के ही हैं, कुमाऊं में अभी राहत है। वन विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों में हुई आग की घटनाओं से कुल 89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। पीसीसीएफ हॉफ राजीव भरतरी ने गढ़वाल मंडल में वन विभाग को ज्यादा मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

राजाजी टाइगर रिजर्व में लगी आग

राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में सूखे पत्तों और झाड़ियों में सोमवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे आग भड़कने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि, राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। आग उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में हिल बाईपास पर भीमगोड़ा से सटे जंगल में लगी। इस मौके पर वन प्रहरी प्रशांत शर्मा, ऋषभ कांत गिरी, हरिमोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button