उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में रिकवरी की तुलना में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए केस, 279 और संक्रमित

देहरादून I स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के भोगपुर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। उन्हें 21 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह निमोनिया, हाइपरटेंशन व गुर्दा रोग से पीड़ित थे। इसके अलावा खुड़बुड़ा निवासी एक 64 वर्षीय महिला की मौत दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में हुई है। महिला को भी निमोनिया, हाइपरटेंशन सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं। वहीं 23 वर्षीय एक महिला की हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हुई है। बुधवार को 4609 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। जिनमें 4330 की रिपोर्ट निगेटिव और 279 की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

ऊधमसिंहनगर में सर्वाधिक 81 मामले आए हैं। इनमें 80 पूर्व संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। जबकि एक की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है। हरिद्वार में 74 की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिनमें 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। वहीं 42 अन्य की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। देहरादून में आए 50 नए मामलों में 30 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। पिथौरागढ़ में भी कोरोना के 26 नए मामले आए हैं। 13 एक ही अस्पताल में भर्ती मरीज हैं। नौ कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। नैनीताल में 20 और अल्मोड़ा में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Related Articles

Back to top button