ऋषिकेश के बाद बागेश्वर-पिथौरागढ़ परिसर में समायोजित होंगे शिक्षक

हल्द्वानी। एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के नए परिसर बागेश्वर व पिथौरागढ़ में शिक्षकों का समायोजन करने की तैयारी है। जिसके लिए प्रदेश के सभी राजकीय डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों से अभिरुचि आमंत्रित की जा सकती है। इससे पहले श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को परिसर घोषित किया था। जिसमें 14 विषयों के 60 शिक्षकों को समायोजित किया गया है।
कुमाऊं युनिवर्सिटी से अलग होने के बाद सोबन सिंह जीना परिसर विश्वविद्यालय बन गया है। जहां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर व पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज को एसएसजे विश्वविद्यालय का परिसर घोषित किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डा. प्रमोद कुमार पाठक ने बताया कि नए परिसर के संबंध में पहले ही शासनादेश आ चुका है। ऐसे में दोनों नए परिसर में सभी विषयों की उपलब्धता व शिक्षकों के लिए प्रयास शुरू किया जा रहा है। दोनों महाविद्यालय अब विश्वविद्यालय के ही परिसर के रूप में कार्य कर रहे हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को सीधे विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर अध्ययन करने का मौका मिलेगा। जहां करीब 80 नए शिक्षकों का समायोजन किया जाना है। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित करने की तैयारी शासन में चल रही है।