ट्विट्टर ने हिंदी और अंग्रेजी में लॉन्च किया नया फीचर ‘Topics’, आप ऐसे कर सकते है इस्तेमाल
नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यूजर के लिए आए दिन नए फीचर इंट्रोड्यूस करती रहती है. अब इसी कड़ी में ट्विटर ने भारत में टॉपिक्स फीचर को लॉन्च कर दिया है. यह फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
क्या है टॉपिक्स फीचर
टॉपिक्स फीचर के जरिए भारतीय यूजर्स उन चुनिंदा टॉपिक्स को फॉलो कर सकते हैं जिसमें उनकी रुचि हो. टॉपिक को फॉलो करने के बाद आपको उसी तरह का कंटेंट अपनी फीड में देखने को मिलेगा.
ट्विटर इंडिया ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ”टॉपिक्स लोगों को उनकी रुचि के विशिष्ट विषयों को फालो करने की अनुमति देते हैं, जिससे वे इन विषयों पर अपनी टाइमलाइन पर अधिक सामग्री देख सकते हैं. भारत के लिए हिंदी टॉपिक्स में शामिल हैं कविता. आइए आज हम एक साथ मिलकर कुछ खूबसूरत कविताओं के साथ इस खुशी का जश्न मनाएं.”
ऐप पर Twitter Topic फॉलो करने के लिए स्टेप्स
1. ट्विटर ऐप में ऊपर बाईं ओर तीन लाइन वाले Icon पर क्लिक करें.
2. Topics पर टैप करें.
3. आपको यहां सजेस्टेड टॉपिक्स (Suggested Topics) दिखाई देगी.
4. उस पर Follow बटन पर क्लिक करें.
5. More Topics पर क्लिक करने पर टॉपिक्स और सबटॉपिक्स की लिस्ट आ जाएगी.
6. अगर टाइमलाइन पर कोई टॉपिक नहीं देखना चाहते हैं तो उसे आप अनफॉलो (Unfollow) कर सकते हैं.
वेबसाइट पर Twitter Topic फॉलो करने के लिए स्टेप्स
1. ब्राउजर में ट्विटर खोलें. तीन लाइन वाले Icon पर क्लिक करें.
2. Topics पर टैप करें
3. आपको यहां सजेस्टेड टॉपिक्स (Suggested Topics) दिखाई देगी.
4. उस पर Follow बटन पर क्लिक करें.
5. More Topics पर क्लिक करने पर टॉपिक्स और सबटॉपिक्स की लिस्ट आ जाएगी.