उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति हो रही भयावह, बुधवार को प्रदेश में मिले 1109 लोग संक्रमित

देहरादून।उत्तराखंड में अब स्थिति भयावह होती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में 1109 लोग संक्रमित मिले हैं। बीते साल 17 सितंबर को एक दिन में 1192 मामले आए थे। उसके बाद एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं। इधर, कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत भी हुई है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दो और एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व सिनर्जी अस्पताल में एक-एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 31 हजार, 249 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 30140 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर कोरोना की बड़ी मार पड़ी है। यहां 509 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 308 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 113, ऊधमसिंह नगर में 84, पौड़ी में 57, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में 10, चंपावत में पांच, अल्मोड़ा में तीन और चमोली में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि बागेश्वर, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 88 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button