उत्तराखंड

वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला

हल्द्वानी : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में रविवार को 55 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इतनी संख्या कई महीने बाद सामने आई है। वहीं, डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के एक कर्मचारी को दो बार टीका लग चुका था, मगर वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि 826 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें से 55 लोग संक्रमित हैं।

वहीं, एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित 20 मरीज भर्ती हैं। इसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के चलते सात मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। एसटीएच में कार्यरत दीवान सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने 18 जनवरी व 20 फरवरी को टीका लगाया था। बुखार होने के बाद दो अप्रैल को जांच कराई और वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button