उत्तराखंड
उत्तराखंड में बदला मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी; निचले इलाकों में तेज आंधी के साथ पड़ी बौछार

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बता दें कि दो दिन से उत्तराखंड में बादलों के बीच धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ। आज पर्वतीय जिलों में बारिश-ओलावृष्टि हुई, जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ी। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बने रहने के बाद सोमवार को मौसम के मिजाज में कुछ परिवर्तन देखने को मिला। मंगलवार को भी सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहे। हालांकि, दोपहर बाद हल्की धूप खिल गई। जिससे बारिश की उम्मीद को झटका लगा।