परिवहन कर्मियों में रोष, 26 अगस्त से दिया आंदोलन का अल्टीमेटम; जानें- क्या हैं मांगें

देहरादून। परिवहन विभाग के मिनिस्टीरियल संवर्ग में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू न होने के कारण विभागीय कर्मचारियों में रोष है। परिवहन आयुक्त से लेकर विभागीय मंत्री तक के सामने मुद्दा उठाने के बावजूद इसका समाधान न होने के कारण अब उन्होंने आंदोलनात्मक रुख अपना लिया है। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति न होने की दशा में 26 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
परिवहन विभाग के मिनिस्टीरियल संवर्ग के ढांचे के बीते वर्ष जून में पुनर्गठन हुआ था। कैबिनेट की मंजूरी के बाद जब इसका जब शासनादेश जारी हुआ तो इसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 14 पद दर्शाये गए जबकि विभाग में पहले इसके 26 पद सृजित थे। यह खामी सामने आते ही मुख्यालय ने इसमें संशोधन का अनुरोध करते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा, लेकिन यह अभी तक लंबित चल रहा है।