राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, छिपे हैं दो से तीन आतंकवादी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों का आतंकियों से एनकाउंटर जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. काकापोरा इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का शक है. बताया जा रहा है कि सुरक्षबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है. सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षबलों को काकपोरा के समबोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जब सुरक्षबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

श्रीनगर और सोपोर में हो चुके हैं तीन हमले

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में आतंकियों की ओर से श्रीनगर और सोपोर में तीन हमले हो चुके हैं. इससे पहले 29 मार्च को सोपोर में आतंकियों ने बीजेपी के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया था. इस हमले में एक पीएसओ समेत दो की मौत हो गई थी. आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब डाकबंगले में बैठक चल रही थी.

Related Articles

Back to top button