राष्ट्रीय

आज बंगाल में गरजेंगे पीएम मोदी, ममता बनर्जी भी करेंगी 3 रैलिया

नई दिल्ली: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पदयात्रा करने वाली हैं. सीएम ममता की कोलकाता में ये पदयात्रा होगा. वहीं माना जा रहा है कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम ममता का आमना-सामना हो सकता है.

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही बंगाल में सीएम ममता और पीएम मोदी का आमना-सामना हो सकता है. दरअसल, 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम मोदी देखने को मिल सकता है. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी कोलकाता जा सकते हैं.

दोनों पार्टियों के लिए अहम

वहीं 23 जनवरी को ही ममता बनर्जी कोलकाता में करीब नौ किलोमीटर लंबी पदयात्रा करने वाली हैं. बंगाल चुनाव के लिहाज से देखें तो नेताजी की 125वीं जयंती टीएमसी और बीजेपी दोनो ही पार्टियों के लिए काफी अहम है. दरअसल बीजेपी बंगाली अस्मिता के साथ खुद को जोड़ने की कोशिश में है. वहीं टीएमसी बंगाली संस्कृति के रक्षक के तौर पर खुद को साबित करना चाहती है.

वहीं अब माना जा रहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल जा सकते हैं. 23 जनवरी को पीएम मोदी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में भाषण दे सकते हैं. ऐसे में बंगाल में राजनीतिक हलचल एक बार फिर से बढ़ सकती है.

Related Articles

Back to top button