उत्तराखंड

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कौशिक बोले, ‘मिशन-2022’ के लिए 60 पार का लक्ष्य

देहरादून। भाजपा ने ‘मिशन-2022’ के लिए इस बार 60 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता आधारित पार्टी है और हर चुनौती से निबटना जानती है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 2017 से भी अच्छा परिणाम पार्टी कार्यकर्त्ता देंगे। उन्होंने कहा कि वह अपै्रल तक सभी जिलों का भ्रमण कर लेंगे, जिसकी शुरुआत 22 मार्च को चंपावत से होगी।

सरकार के साथ ही संगठन में भी नेतृत्व परिवर्तन के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री कौशिक को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई। मंगलवार को उन्होंने बलवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार ग्रहण किया। कैबिनेट मंत्री एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें कुर्सी पर बैठाकर और गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कौशिक ने कहा कि जिलों के भ्रमण के दौरान वह कार्यकर्त्ताओं से ‘मिशन-2022’ के लिए पूरे मनोयोग से जुटने का आह्वान करेंगे ।

Related Articles

Back to top button