उत्तराखंड

उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत ने अपने मंत्रियों को बांटे विभाग, कुछ इस तरह हुआ बटवारा

देहरादून। मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण के बाद पांचवें दिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी 11 मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया। पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में शामिल रहे सभी सातों मंत्रियों को वही विभाग दिए गए हैं, जो उनके पास पहले भी थे। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य को एक-एक अतिरिक्त विभाग दिया गया है। एक अन्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धनसिंह रावत को एक अतिरिक्त विभाग का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि एक विभाग वापस लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास ही रखे हैं।

नए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को संसदीय कार्य का जिम्मा देते हुए पूर्व मंत्री मदन कौशिक के अधिकांश विभाग सौंपे गए हैं।मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सलाह पर मंत्री परिषद के सदस्यों को विभागों का आवंटन करने संबंधी आदेश जारी किया। मुख्यमंत्री तीरथ ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तुलना में अपने पास कम विभाग रखे हैं। हालांकि वित्त, गृह, लोक निर्माण, चिकित्सा, ऊर्जा व आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे। मंत्री परिषद में नंबर दो सतपाल महाराज को सभी वही विभाग दिए गए हैं, जो उनके पास पहले भी थे। नए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को विधायी एवं संसदीय कार्य का अहम जिम्मा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button