उत्तराखंड

नैनीताल: जिले के ड्राइ रन में दिखी पोर्टल की खामी, एसटीएच में लगना था टीका, नाम भीमताल सेंटर में

हल्द्वानी : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए व्यापक रूप से पूर्वाभ्यास (ड्राइ रन) किया गया। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम सुबह से ही मुस्तैद दिखी, मगर पोर्टल की खामी ने अधिकारियों को असहज कर दिया। बाकी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं। जिले में 250 में से 226 लोग ही वैक्सीनेशन को पहुंचे। पोर्टल की कमी के चलते भी तमाम लोगों पर ट्रायल नहीं हो सका।

शुक्रवार को जिले के 10 केंद्रों में 250 लोगों को वैक्सीन लगाने का ट्रायल होना था। प्रत्येक केंद्र पर 25-25 लोगों का बुलाया गया था, लेकिन पोर्टल की गड़बड़ी की वजह से नाम इधर-उधर हो गए। महिला अस्पताल में पांच लोगों के नाम पाल कालेज स्थित सेंटर में दिखने लगा। यही स्थिति मेडिकल कालेज के सेंटर पर दिखी। वहां के कुछ नाम भीमताल सेंटर पर दर्ज हो गए। इस तरह की खामी से अधिकारी भी असहज हुए। जब उच्चाधिकारियों से स्थिति स्पष्ट की गई तो राहत मिली। बाद में कुछ जगहों के नाम ठीक भी करा लिए गए थे। पहले 10 से 12 बजे का समय निर्धारित था, लेकिन बाद में एक बजे तक ट्रायल करने की सूचना मिली, जबकि पोर्टल पर 10 से तीन बजे तक का समय प्रदर्शित हो रहा था। हालांकि जिले के अधिकांश सेंटरों में 12 बजे तक प्रक्रिया पूरी हो गई थी।

पूर्वाभ्यास के दौरान जिले में सात लोगों को दिक्कत दिखाई गई। इसमें कुछ मरीजों को मानसिक दिक्कत तो कुछ को शारीरिक दिक्कत का प्रदर्शन कर इलाज की प्रक्रिया अपनाई गई। दो लोगों को एसटीएच भी भेजा गया। इस ट्रायल में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि 10 केंद्रों में 10 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Back to top button