मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बोले, मेरे निर्णय से महाशिवरात्रि पर बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या

देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने चार बजे सीएम पद की शपथ ली और छह बजे अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कुंभ मेले को लेकर बड़ा निर्णय लिया। मेरे निर्णय से महाशिवरात्रि के स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी। सरकार कुंभ मेले को भव्य एवं दिव्य बनने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कुंभ में आने से किसी भी श्रद्धालु को नहीं रोका जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीरो टालरेंस की नीति के खिलाफ जाने वालों पर कार्रवाई होगी।
सोमवार को भाजपा के बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर केंद्र सरकार ने जो एसओपी जारी की है, उसका पालन करने के आदेश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने कुंभ मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु का कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट करने के निर्देश दिए थे, इसकी अनिवार्यता को रद कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी श्रद्धालु को आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट न होने की वजह से रोका नहीं जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना होगा और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करना होगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखने के मेला अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।