राष्ट्रीय

बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा सप्ताह आज से शुरू, किसानो की मांग और तेल की बढती कीमतों पर जारी रह सकता है हंगामा

नई दिल्ली: संसद में आज से बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है, उम्मीद है कि आज संसद के दोनों सदनों में सुचारु रूप से कार्यवाही चलेगी जिससे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जा सकेगा. राज्यसभा में पिछला हफ्ता तेल की कीमतों और कृषि कानून के चलते हंगामे की भेंट चढ़ गया था.

आज से शुरू हो रहे दूसरे हफ्ते के दौरान भी विपक्ष किसानों और तेल की कीमतों को लेकर चर्चा की मांग पर अड़ा रह सकता है. दोनों सदनों की बैठक अब सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी. आज अगर राज्यसभा की कार्रवाई ढंग से चल पाई तो मुमकिन है कि पर्यटन मंत्रालय, रेल मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो सकेगी. लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है.

बजट पास करवाने की प्रक्रिया के तहत आज पहले रेल मंत्रालय और उसके बाद शिक्षा मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उसे पारित कराया जाएगा. दरअसल सरकार और विपक्ष जल्द से जल्द बजट पारित कर सत्र खत्म करना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button