उत्तराखंड

तीरथ की कोर टीम के नए चेहरों पर बंधी टकटकी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पास वक्त बहुत कम और सामने चुनौतियों का पहाड़ है। 2022 के विधानसभा चुनाव में महज दस महीने शेष रह गए हैं। केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करना है तो विकास कार्यों को गति देकर विधायकों की नाराजगी से पार पाना है। ये सब दारोमदार अब मंत्रिमंडल से इतर बनने वाली ‘टीम तीरथ’ पर होगा। पर्दे के पीछे काम करने वाली इस टीम को ही मुख्यमंत्री की कामयाबी और नाकामी के लिए जवाबदेह माना जाता है। नई टीम में सलाहकारों व रणनीतिकारों के रूप में किन अधिकारियों को जगह मिलेगी, इस पर नौकरशाहों, सियासतदां और जनता की टकटकी लगी है।

पार्टी हाईकमान ने कम समय में बड़ी चुनौती से निपटने की जिम्मेदारी तीरथ सिंह रावत के कंधों पर डाल दी है। इससे पहले जब यही जिम्मेदारी त्रिवेंद्र सिंह रावत को दी गई थी, उन्होंने भी सलाहकारों और अधिकारियों की टीम खड़ी की थी। वरिष्ठ व अनुभवी आइएएस और पीसीएस अधिकारियों की एक टीम तकरीबन चार साल तक त्रिवेंद्र सिंह रावत के भरोसेमंद रही। केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के क्रियान्वयन, कोरोना संकट का सामना करने से लेकर हरिद्वार में कुंभ समेत तमाम पिछली त्रिवेंद्र सरकार के अहम मामलों में नीति निर्धारण में इस टीम का हस्तक्षेप साफ दिखाई पड़ा। यही नहीं जन संवाद और जन संपर्क में मुख्यमंत्री की मदद के लिए विशेष कार्याधिकारियों, सलाहकारों, मीडिया समन्वयकों की बड़ी टीम गठित की गई थी।

Related Articles

Back to top button