महाकुंभ 2021: तीर्थनगरी हरिद्वार में 10 अप्रैल से भीड़ बढ़ने की उम्मीद, होटलों में हुई बंपर एडवांस बुकिंग
हरिद्वार I महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले शाही स्नान को लेकर शहर की होटल इंडस्ट्रीज पर कोई असर नहीं है। तीर्थनगर में इस समय जो भी भीड़ नजर आ रही है वह कांवड़ यात्रा को लेकर है। होटल कारोबार में 10 अप्रैल के बाद ही बूम आने की उम्मीद है।
तीर्थनगरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि (11 मार्च) को होगा। इस स्नान के दौरान शहर के अधिकतर होटल खाली हैं। होटल मालिकों को अंदाजा था कि महाशिवरात्रि के पर्व पर देश के अलग-अलग राज्यों व जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ होगी और होटल इंडस्ट्रीज को कुछ राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि शहर में इस समय जो भीड़ नजर आ रही है।
वह कांवड़ियों की है ना कि शाही स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं की। ऐसे में एक ओर जहां दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं वहीं दूसरी तरफ होटल इंडस्ट्रीज को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 20 मार्च के बाद उनके होटलों में बंपर बुकिंग है। श्रद्धालु 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।
होटल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि अप्रैल में ही काम को बढ़ावा मिलेगा। महाशिवरात्रि के स्नान को पहले साधारण स्नान बताया जा रहा था, बाद में इसे भी शाही स्नान करार दिया गया। यदि पहले से ही स्नान को लेकर प्रचार होता तो परिस्थिति कुछ अलग होती।