पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई का हुआ निधन

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरान मरैकयार का तमिलनाडु के रामेश्वरम में अपने घर पर निधन हो गया है. वो 104 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद मुथु मीरान उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. इसके अलावा उनकी एक आंख में इन्फेक्शन भी हो गया था. उन्होंने आज शाम करीब साढ़े 7 बजे आखिरी सांस ली.
उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनका निधन 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलांग में हुआ था.
आपको बता दें कि अब्दुल कलाम के पिता नाविक का काम करते थे और ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं थे. वह मछुआरों को नाव किराये पर देते थे. अब्दुल कलाम का बचपन गरीबी और संघर्षों से गुजरा था. पांच भाई और पांच बहनो के परिवार को चलाने के लिए उनके पिता को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.