देहरादून : ज्यूडिशियल ह्यूमन राइट्स कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने विकास गर्ग
Anil Makwana
देहरादून
रिपोर्ट – दिपक गुप्ता
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार एवँ समाजसेवी विकास गर्ग को ज्यूडिशियल ह्यूमन राइट्स कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। उक्त जानकारी श्री गर्ग ने मीडिया से साझा की उन्होंने बताया कि सोमवार को एक वर्चुअल बैठक के दौरान उन्हें सर्व सम्मति से कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस वर्चुअल बैठक के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली, पंजाब, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश एवँ गुजरात के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस अवसर पर बोलते हुए कमेटी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वे पूरे तन, मन व धन से उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे एवँ सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने खुद पर भरोसा जताने के लिए कमेटी से जुड़े सभी महानुभावों का हार्दिक आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि विकास गर्ग पिछले लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं। इसके साथ ही वे कईं वर्षों से समाज सेवा के कार्य भी करते आ रहे हैं। यही नहीं वे अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। यदि उनके कार्यों की ही बात की जाए तो वे राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (उत्तराखंड) के प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भारतीय जनता मजदूर संघ, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी सेना, प्रदेश महामंत्री भाजपा विचार परिवार उत्तराखंड, प्रदेश अध्यक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन उत्तराखंड, अध्यक्ष तिलक रोड रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, प्रदेश महासचिव सिटी प्रेस क्लब उत्तराखंड, संरक्षक एकलव्य संस्कृति मंच उत्तराखंड एवँ पूर्व जिला संयोजक संवाद प्रकोष्ठ भाजपा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं।