उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र में महंगाई और आपदा पर आक्रामक रहेगी कांग्रेस

देहरादून। चुनावी वर्ष में गैरसैंण में हो रहे इस साल के पहले विधानसभा सत्र में कांग्रेस के तीखे तेवरों से सरकार को जूझना पड़ेगा। बजट सत्र में जनता की उम्मीदों को गुलाबी रंगत देने की सरकार की कोशिशों के जवाब में महंगाई, बेरोजगारी और आपदा प्रबंधन में खामियों को निशाना बनाने की तैयारी है। रविवार को गैरसैंण में नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश की अध्यक्षता में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में सत्र में सरकार को घेरने के लिए आक्रामक रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। कांग्रेस लंबे अरसे से सरकार के खिलाफ तीखे मुद्दों को धार देने में जुटी है।
सोमवार से गैरसैंण में प्रारंभ हो रहे बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने पुख्ता रणनीति तैयार की है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश ने बताया कि पार्टी विधानमंडल दल सरकार की खामियों और जनता की आवाज सदन में बुलंद करेगा। जनता आज सबसे ज्यादा त्रस्त महंगाई से है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि रुकने का नाम नहीं ले रही है। आम गृहणी त्राहि-त्राहि कर रही है। सत्तामद में बैठे लोग जनता का दर्द महसूस करने को तैयार नहीं है।