उत्तराखंड मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावतने कॉविड की महामारी के नियंत्रण एवं वेक्सिनेस की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअली समीक्षा बैठक की
Anil Makwana

देहरादून से ब्यूरो दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
देहरादून सचिवालय में उत्तराखंड मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने #COVID19 महामारी के नियंत्रण एवं COVID Vaccination की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअली समीक्षा बैठक की तथा कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने, समस्त जनपदों की चिकित्सा ईकाइयों में पर्याप्त मात्रा में Oxygen Beds, ICU Beds की व्यवस्था सुनिश्चित करने व वर्षाकाल के दृष्टिगत चिन्हित संवेदनशील स्थानों के बीच भी एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
CHC स्तर पर भी COVID Care Centre बनाने, देहरादून एवं हल्द्वानी में Oxygen Beds, ICU Beds और Ventilators की सुविधा को और बढ़ाने के निर्देश दिए, क्योंकि देहरादून और हल्द्वानी में कोविड के पीक पर मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है।
बच्चों के अनुरूप मेडिसिन, मास्क एवं उपकरणों आदि की व्यवस्था करने, आशाओं के माध्यम से सप्लीमेंट न्यूट्रीशन आदि का वितरण शीघ्र सुनिश्चित करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिन दिव्यांगों एवं बुजुर्गों का अभी टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ है उनको चिन्हित कर कैंप लगवाकर टीकाकरण करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए।.