उत्तराखंड

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले, 85 फीसद वायदे पूरे कर चुकी है सरकार

देहरादून। उत्तराखंड सरकार विकास कार्यों और जनहित की योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध है। वर्ष 2017 में प्रदेश की जनता से किए गए वायदों में से 85 फीसद पूरे किए जा चुके हैं। शेष वायदों को भी तेजी से पूर्ण किया जाएगा। वर्तमान सरकार कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखती है। यह बातें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून में मियांवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए कहीं।

रविवार को मुख्यमंत्री ने करीब 50 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। जो घोषणाएं की गई हैं, उनकी नियमित समीक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिछले 17 साल में जितनी सड़क बन पाई, लगभग उतनी ही सड़क हमने तीन साल और दस माह में बना दी।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में राज्य में 11 हजार किमी सड़क बनी। महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। पति की पैतृक संपति में महिलाओं को अधिकार दिलाने का निर्णय उसी दिशा में एक कदम है। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, महापौर सुनील उनियाल गामा, दायित्वधारी राजकुमार पुरोहित, राजेश शर्मा, राजपाल सिंह रावत, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button