जेईई मेन कल से, इस साल चार बार होगी परीक्षा; इन बातों पर देना होगा खास ध्यान

देहरादून। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन कल से शुरू होने जा रही है। परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक चलेगी। प्रत्येक दिन सुबह नौ से दोपहर 12 व दोपहर तीन से शाम छह बजे परीक्षा होगी। इस साल जेईई मेन चार दफा होगा। पहला सेशन फरवरी में, दूसरा 15 से 18 मार्च, तीसरा 27 से 30 अप्रैल और चौथा सेशन 24 से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा। जेईई-मेन की रैंक के आधार पर ही एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जीएफटीआइ में प्रवेश मिलता है। इसी परीक्षा के आधार पर छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करते हैं। जेईई-एडवांस के माध्यम से देशभर की 23 आइआइटी में प्रवेश दिया जाता है।
अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा के अनुसार, उम्मीदवारों को उन विषयों को रिवाइज करने पर फोकस करना चाहिए, जिनका उन्होंने पहले से ही अध्ययन किया है। परीक्षा केंद्र में जाते समय, आश्वस्त और सकारात्मक रहें। परीक्षा से एक दिन पहले अच्छी नींद लें। परीक्षा में समय प्रबंधन का खास ख्याल रखें।