उत्तराखंड

Coronavirus: उत्तराखंड में धीमी हुई कोरोना संक्रमण मामलों की रफ्तार, रिकवरी और डबलिंग दर बढ़ी

देहरादून I उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है। कोरोना काल के 16वें सप्ताह में संक्रमित मामलों की कमी आई है। वहीं, रिकवरी और डबलिंग दर बढ़ी है। कोरोना से जंग में प्रदेश को अच्छे नतीजे मिल रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना काल को 16 सप्ताह (112 दिन) का समय बीत गया है। 28 जून से 4 जुलाई तक 16वें सप्ताह में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों का ग्राफ गिरा गया। 11वें सप्ताह (24 से 30 मई) के बाद की तुलना करें तो गत सप्ताह सबसे कम संक्रमित मामले मिले हैं।

जबकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने और संक्रमित मामले दोगुने होने की दर बढ़ी है। 16वें सप्ताह में प्रदेश में कुल 302 संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं, 590 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव पांच लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना के आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने के साथ रिकवरी और डबलिंग दर में सुधार हुआ है। अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। इसके लिए लोगों को भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।

ये है मरीजों का आंकड़ा

सप्ताह संक्रमित ठीक हुए

11वां 505 46

12वां 554 321

13वां 482 654

14वां 516 373

15वां 490 462

16वां 302 590

Related Articles

Back to top button