ज्वालापुर के मुस्लिम कुंभ में करेंगे पेशवाई का स्वागत

हरिद्वार। ज्वालापुर का मुस्लिम समाज इस बार भी हरिद्वार कुंभ में जूना अखाड़ा की पेशवाई का परंपरागत तरीके से स्वागत और सत्कार करेगा। बुधवार को पेशवाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेने ज्वालापुर पहुंचे जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि से ज्वालापुर के मुस्लिम जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान प्रेम व भाईचारा कायम रखने के लिए स्वागत परंपरा जारी रखने की इच्छा जताई। जूना अखाड़ा की पेशवाई चार मार्च को निकलेगी।
हरिद्वार कुंभ में जूना अखाड़ा की पेशवाई ज्वालापुर के पांडेवाला से शुरू होती है। मिश्रित आबादी वाले ज्वालापुर में मुस्लिम बड़ी संख्या में निवास करते हैं। सदियों से मुस्लिम समुदाय के लोग कुंभ में निकलने वाली पेशवाईयों का स्वागत करते हैं। संतों पर पुष्प वर्षा कर उनका सत्कार किया जाता है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज स्वागत परंपरा को सहर्ष स्वीकार किया। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने सराहना करते हुए कहा कि एक दूसरे के स्वागत सत्कार की यह परंपरा जारी रहनी चाहिए। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से मुलाकात करने वालों में मुस्लिम समाज की तरफ से पूर्व दर्जाधारी फुरकान अली एडवोकेट, मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा, हाजी सद्दीक गाड़ा सहित अलग-अलग दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों शामिल रहे।