उत्तराखंड

चीता पुलिस के विरेंद्र और नरेंद्र भर रहे हादसे रोकने के लिए भर रहे हैं सड़क के गड्ढे

हल्द्वानी: सड़क सुरक्षा माह में सुरक्षित यातायात के लिए जागरूकता अभियान, गोष्ठी, प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, लेकिन सड़क पर बने गड्ढों की तरफ किसी भी विभाग का ध्यान नहीं गया। ऐसे में मुखानी थाने के पुलिस कर्मचारियों ने गड्ढे पाटकर लोगों की सराहना बटोरी है।

सड़क पर सैकड़ों की संख्या में बने गड्ढे दिन रात दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। स्थिति यह है कि शहर के विभिन्न राजमार्गों और लिंक सड़कों पर गड्ढों की भरमार है। वाहनों की भारी भीड़ इन गड्ढा युक्त सड़कों पर चलने की अभ्यस्त भी हो गई हैं। जिसमें सड़क दुर्घटना के मामलों की संख्या गिनी नहीं जा सकती है। दिन भर में लोग चोटिल होते रहते हैं।

ऐसे में मुखानी चीता पुलिस के विरेंद्र रावत और नरेंद्र राणा ने गड्ढों का पाटने का साहस दिखाया। कालाढूंगी रोड पर दोनों पुलिस कर्मचारियों ने मिट्टी आदि डालकर गड्ढा पाटने के कार्य में लगे रहे। पुलिस कर्मचारियों का यह साहस देखकर स्थानीय लोगों ने भी कार्य में मदद का प्रयास किया। स्थानीय व्यापारियों व राहगीरों ने पुलिस कर्मचारी के इस कार्य की प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button