हल्द्वानी में हाइडिल गेट के पास मुख्य पेयजल लाइन टूटी, हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

हल्द्वानी : हल्द्वानी में की पुरानी पेयजल लाइनों में लीकेज प्रमुख समस्या बनी हुई है। जब तक एक ओर लीकेज मरम्मत करायी जाती है, दूसरे छोर पर लीकेज हो जाता है। हाइडिल गेट के पास मुख्य पेयजल लाइन में फिर लीकेज हो गया है। इससे रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। अब तक जल संस्थान की ओर से लीकेज मरम्मत का काम भी शुरू नहीं किया है।
हाल ही में जलसंस्थान ने हाइडिल गेट के पास मुख्य पेयजल लाइन के दो लीकेज की मरम्मत करायी थी। जिस कारण तीन दिन तक बिठौरिया, बमौरी, कुसुमखेड़ा समेत कठघरिया तक की जलापूर्ति ठप रही। चंद दिनों बाद ही हाइडिल गेट के पास एक स्थान पर पाइप लाइन फिर लीकेज हो गई है। आसपास ले लोंगो के मुताबिक लीकेज से रोजाना जितना पानी बर्बाद हो रहा है, उससे इसके मुख्य पाइप लाइन होने का अंदेशा है।
हाइडिल गेट के किराना कारोबारी भाष्कर पांडे ने चौराहे के पास मुख्य पाइप लाइन में कई दिन से एक और लीकेज हो गया है। इससे हजारों लीटर पानी की बर्बादी के साथ ही राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर हाइडिल गेट के पास जलभराव की समस्या बनी रहती है।