उत्तराखंड

लाइसेंस निलंबन से संबंधित चालान एआरटीओ ने लौटाए, आनलाइन चालान के ही आवेदन स्वीकार

हल्द्वानी: यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने 40 लोगों के लाइसेंस निलंबित करने का चालान काट दिया। वहीं एआरटीओ प्रवर्तन कार्यालय ने मैनुअल काटे गए चालान को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है। ऐसे में अब आम लोगों के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी परेशान हो गए हैं।आरटीओ ऑफिस से बताया जा रहा है कि अब के ऑनलाइन चालान ही स्‍वीकार किए जाएंगे।

नशे में वाहन चलाना, तीन सवारी, हेलमेट का प्रयोग नहीं करना, सीट बेल्ट न बांधने, रेड लाइट क्रास करने आदि से संबंधित मामलों में पुलिस की ओर से चालान किए जाते हैं। जिसमें आनलाइन के साथ ही मैनुअल चालान काटने की प्रक्रिया अपनाई जाती है। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि चालान काटने के बाद डीएल निलंबन के लिए एआरटीओ कार्यालय भेजा जाता है। बीते माह भेजे गए 40 लोगों के डीएल निलंबन वाले चालान एआरटीओ कार्यालय से वापस कर दिए गए हैं।

एआरटीओ कार्यालय के बाबू ने इस संबंध में सीओ सिटी को पत्र भी लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सिर्फ आनलाइन चालान ही स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में अब 40 लोगों के लिए परेशानी हो गई है कि यदि उनके चालान स्वीकार नहीं किए गए तो मामले का निस्तारण किस तरह से हो सकेगा। आरटीओ राजीव मेहरा ने कहा कि पुलिस और आरटीओ कार्यालय में बेहतर समन्वय की भावना है। शीघ्र ही इसका हल निकाल लिया जाएगा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई पुलिस विभाग की ओर से की जा रही है। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंशन की कार्रवाई तीन माह के लिए की जाती है। जिसे एआरटीओ कार्यालय भेजा जाता है, लेकिन एआरटीओ कार्यालय की ओर से 40 के चालान मैनुअल बताकर लौटा दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button