उत्तराखंड

नैनीताल झील में छलांग लगाकर की आत्महत्या, एक घंटे सर्च के बाद पुलिस ने शव बरामद किया

नैनीताल: नैनीताल में बुजुर्ग ने सोमवार की सुबह नैनी झील में छलांग लगा दी। खबर फैलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सर्च कर उसका शव झील से निकाला। शव की शिनाख्त हो गई है। उसकी पहचान मूल रूप से लद्दाख के कारगिल व हाल कृष्णपुर तल्लीताल निवासी फिदा हुसैन के रूप में हुई है। उसके परिवार का कोई नहीं होने की वजह से मकान मालिक के परिवार के लोगों को बुलाया गया है।

सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों ने एक व्यक्ति ठंडी सड़क क्षेत्र में पाषाण देवी मंदिर के समीप एक व्यक्ति को झील में छलांग लगाते देखा तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल अशोक कुमार ने तल्लीताल थाना क्षेत्र होने की वजह से तल्लीताल थाना पुलिस को इत्तला दी। जिसके बाद एसओ विजय मेहता ने पुलिस व दमकल विभाग के जवानों को मौके पर भेजा। कॉन्स्टेबल विनोद यादव के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। एसओ ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है।

Related Articles

Back to top button