कुंभ के लिए एम्स की तैयारियां शुरू, हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच बनेगा ग्रीन कॉरीडोर

ऋषिकेश। हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में योगदान के लिए ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भी पूरी तरह से तैयार है। हरिद्वार स्थित मेला अस्पताल में एम्स के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेंगी ही, एम्स के ट्रॉमा सेंटर को भी आरक्षित रखा गया है। इसके अलावा आपात स्थिति में मरीजों को हरिद्वार से ऋषिकेश लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।
शुक्रवार को एम्स की ओर से जारी बयान में संस्थान के निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा है कि संपूर्ण मेला अवधि के दौरान संस्थान के चिकित्सकों की टीम हरिद्वार स्थित मेला अस्पताल में तैनात रहेगी। टीम किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में संस्थान राज्य सरकार से पूरा सहयोग करेगा।
संस्थान के डीन प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि कुंभ मेले के मद्देनजर एम्स के ट्रॉमा सेंटर में 12 बेड का आइसीयू तैयार किया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर में एक विशेष वार्ड भी बनाया गया है। वार्ड में कुंभ मेले के श्रद्धालुओं के उपचार के लिए 22 बेड रिजर्व रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हरिद्वार से चीला होते हुए ऋषिकेश को जोड़ने वाली सड़क का उपयोग ग्रीन कॉरीडोर के तौर पर किया जा सकता है। यह दूरी मात्र 18 किलोमीटर है, जबकि हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 24 किलोमीटर है और यह मार्ग बेहद व्यस्त है। वहीं, चीला होकर गुजरने वाली सड़क पर यातायात का दबाव भी काफी कम है।