उत्तराखंड

बिन्दुखत्ता में स्मैक के साथ अल्मोड़ा का तस्कर गिरफ्तार

लालकुआं : लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 4.70 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरुवार की देर शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के दिशा-निर्देशन पर बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ बिन्दुखत्ता क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान घोड़ानाला शिव मंदिर के पास उन्हें संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम संजय कुमार आर्य उर्फ संजू निवासी हवालबाग अल्मोड़ा बताया। चेकिंग करने पर उसके पास से 4.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ़ धारा 8/21 एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button