राष्ट्रीय

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के मामले में फ़ोन पे ने गूगल पे और Paytm पछाड़ा

नई दिल्ली. जनवरी महीने में वॉलमार्ट की मालिकाना हक वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने गूगलपे को पीछे छोड़ दिया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, जनवरी महीने में फोनपे के जरिए 1.92 लाख करोड़ रुपये वैल्यू की 96.87 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं. इस ट्रांजैक्शन के साथ फोनपे टॉप यूपीआई ऐप बन गया है.

दूसरे स्थान पर रहा Google Pay, तीसरे स्थान पर रहा Paytm
इसके अलावा दूसरे नंबर पर गूगल पे ऐप रहा है. जनवरी महीने में गूगल पे के जरिए 1.77 लाख करोड़ रुपये की 85.35 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं. तीसरे नंबर पर रही कंपनी पेटीएम के जरिए 37,845.76 करोड़ रुपये की 33.26 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. वहीं, जनवरी महीने में तीनों ऐप मिलाकर 230.27 करोड़ का कुल ट्रांजैक्शन हुए हैं.

दिसंबर महीने में भी टॉप पर थी Phonepe
इससे पहले, दिसंबर महीने में फोनपे के जरिए 1,82,126,88 करोड़ रुपये की 90.20 करोड़ ट्रांजैक्शन हुआ था. गूगल पे के जरिए 1,76,199,33 करोड़ रुपए वैल्यू की 85.44 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ था. तीसरे नंबर पर रही कंपनी पेटीएम के जरिए 31,299.78 करोड़ रुपए की 26.10 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे.

क्या है यूपीआई
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button