उत्तराखंड

हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के सचिव समेत 34 संत कोरोना संक्रमित, पढ़िए पूरी खबर

हरिद्वार। कुंभनगरी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। अखाड़ों के संत-महात्मा लगातार संक्रमित होते जा रहे हैं। शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी समेत करीब 34 संत संक्रमित मिले। अब तक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत करीब 83 से अधिक संत-महात्मा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा जिले में 592 और मेला क्षेत्र में 101 में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक से 15 अप्रैल के बीच कुंभ मेला क्षेत्र में 1218 लोग संक्रमित मिले, जबकि इस अवधि में जिले में यह संख्या 4523 रही। अखाड़ों के 500 से अधिक साधु-संतों सहित 20,110 की कोविड जांच रिपोर्ट अभी लंबित है।

स्वास्थ्य विभाग के यह आंकड़े हरिद्वार की स्थिति की भयावहता बताने के साथ ही डरा रहे हैं। बढ़ते कोरोना मरीजों की जांच को व्यवस्था पूरी नहीं पड़ रही है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार में रोजाना 50 हजार कोविड जांच ही नहीं कर पा रहा। 10 अप्रैल से अखाड़ों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा। 14 अप्रैल को जूना, निरंजनी, आह्वान और नाथ संप्रदाय के नौ, 15 अप्रैल को जूना निरंजनी और आह्वान के नौ संत संक्रमित पाए गए, जबकि 16 अप्रैल को निरंजनी अखाड़े के 34 संतों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली। इससे पहले 10, 11, 12 और 13 अप्रैल को विभिन्न अखाड़ों के 31 संत कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Related Articles

Back to top button