उत्तराखंड

नैनीताल जिले में अब शिविरों में बनेंगे यूडीआइडी कार्ड, आठ दिन आठ स्‍थानों पर लगेगा शिव‍िर

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में दिव्यांगों का यूडीआइडी (विशिष्ट दिव्यांगजन प्रमाण पत्र) कार्ड अब शिविरों में बनेगा। इसके लिए बाकायदा समाज कल्याण विभाग जिले में आठ दिन आठ जगहों पर शिविरों का आयोजन करेगा।

राज्य में दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनाने का काम बेहद धीमा चल रहा है। दो साल में केवल 12 हजार दिव्यांगों के ही यूडीआइडी कार्ड बन सके हैं। जबकि, विभाग के अफसरों की मानें तो राज्य में दिव्यांगों की संख्या चार लाख के आसपास है। इनमें से 80 हजार दिव्यांग समाज कल्याण विभाग के पेंशनधारक हैं।

राज्य में दो साल पहले दिव्यांगों के यूडीआडी कार्ड बनाने की कवायद शुरू हुई। इस कार्ड के जरिए दिव्यांगजन सरकार से मिल रही सुविधाओं और रियायतों का लाभ जिले या प्रदेश के बाहर से भी उठा सकते हैं। समाज कल्याण विभाग ने कार्ड बनाने में स्वास्थ्य विभाग की मदद ली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही आवेदनों का आनलाइन सत्यापन जिलेवार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button