चारधाम-मसूरी समेत ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी, सर्द हवाओं से ठिठुरा उत्तराखंड; गंगोत्री-यमुनोत्री नेशनल हाईवे बंद
देहरादून। दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में अब सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है। प्रदेशभर में चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। चारधाम समेत आसपास की पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हुआ है। गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, उत्तरकाशी-लंबगांव-श्रीनगर मार्ग सहित उत्तरकाशी जिले के दर्जन भर मोटर मार्ग बंद है। इधर, मसूरी और धनोल्टी में भी हिमपात से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं। मौसम के बदले मिजाज के कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम का मिजाज बदला रह सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली। प्रदेश में दो दिन से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। दून-हरिद्वार समेत ज्यादातर मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी है। वहीं, 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ियां बर्फ ढक गई हैं। उधर, सुकी टॉप से गंगोत्री के बीच बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी सूचना है।