उत्तराखंड

उत्तराखंड: फिर से लौटेगी सिनेमाघरों में रौनक, शासन ने जारी की गाइडलाइन; इन बातों का रखना है ध्यान

देहरादून। उत्तराखंड के सिनेमाघरों में फिर से रौनक नजर आएगी। सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और थियेटर अब पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। इसके लिए शासन ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना के रोकथाम के लिए जारी नियमों का अनुपालन करना जरूरी होगा। मल्टीप्लेक्स की विभिन्न स्क्रीन पर चलने वाले शो के समाप्त होने अथवा शुरू होने का समय एक सा नहीं रखा जाएगा, ताकि एक ही समय दर्शकों की भीड़ एकत्र न हो।

सोमवार को सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन ने गाइडलाइन जारी की। सिनेमाघरों में शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने के साथ ही हर समय मास्क लगाना जरूरी होगा। हर शो के बाद सिनेमाघरों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद दूसरा शो शुरू किया जाएगा। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि भीड़-भाड़ से बचने के लिए टिकटों की आनलाइन बुकिंग को बढ़ावा दिया जाए।

इस दौरान सभी का फोन नंबर भी लिया जाएगा, जिससे संक्रमण होने की स्थिति में संक्रमित के संपर्क में आने वाले की आसानी से पहचान हो सके। सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी। सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और थियेटर के परिसरों में लगातार सैनिटाइजेशन किया जाएगा। सिनेमाघरों के प्रवेश व निकासी के मार्गों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। कोरोना रोकथाम के संबंध में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button