कोरोना से मंद पड़ी ग्राम्य विकास योजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार, 33 हजार समूहों के लिए विधानसभावार लगेंगे शिविर

देहरादून। कोरोना संकट के कारण मंद पड़ी ग्राम्य विकास से संबंधित योजनाएं अब रफ्तार पकड़ेंगी। ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मंगलवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेशभर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित 33 हजार स्वयं सहायता समूहों के लिए विधानसभावार शिविरों का आयोजन करने को भी कहा।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि विधानसभावार होने वाले शिविरों में विभागीय योजनाओं की जानकारी समूहों के साथ ही अन्य व्यक्तियों को दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जोड़ने की योजना है। इन शिविरों के दौरान गरीबों, महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं को सहायता राशि प्रदान करने का भी विचार है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के सभी 13 जिलों के 95 ब्लाकों में गरीब परिवारों की क्षमता और कौशल विकास के जरिए आजीविका संवर्धन कर उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाया जाएगा।