उत्तराखंड

देहरादून में प्रॉपर्टी के विवाद में हुई थी राजू बॉक्सर की हत्या, चार गिरफ्तार

देहरादून। अजबपुर में बुधवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र पुंडीर उर्फ राजू बॉक्सर की हत्या उसके ही साथी ने करवाई थी। दोनों के बीच प्रॉपर्टी और रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या में जो दो पिस्तौल इस्तेमाल की गईं, उनमें से एक मृतक प्रॉपर्टी डीलर की ही थी। प्रॉपर्टी डीलर ने उक्त पिस्तौल अपने साथी को रखने के लिए दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. वाईएस रावत ने हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गुरुवार को एसएसपी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि बुधवार रात करीब सवा 10 बजे अजबपुर में माता मंदिर रोड स्थित एक प्लॉट में राजू बॉक्सर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वारदात को स्कूटी सवार दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया है। इसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू करते हुए शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button