राकेश टिकैत हुए भावुक, बोले- सरकार जब तक कृषि कानूनो को वापिस नहीं लेगी घर नहीं जाऊंगा
नई दिल्ली: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पिछले दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद यहां माहौल बदल गया है.
प्रशासन ने किसानों को आज रात तक हटने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि जान दे देंगे लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.
राकेश टिकैत इस दौरान भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ”प्रशासन हमसे बात कर रहा है और दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक के लोग हमारे बुजुर्ग पर लाठियां चला रहे हैं. जो हमारे साथ आए हैं उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.”
टिकैत ने कहा, ”किसानों के साथ में गद्दारी की गई है और सरदार को बदनाम करने की कोशिश हुई है. इसका इंसाफ इसी दिल्ली से मिलेगा. पूरे देश का किसान आएगा और आंदोलन करेगा. दो विधायकों की यहां क्या जरूरत थी. विधायकों पर केस दर्ज हो. किसानों पर इन लोगों ने हमला किया है.”