हरेला पर पौधे कान में लगाकर घूमने के बजाय हर कोई रोपे पौधा : सीएम

हल्द्वानी। तेजी से बढ़ते भूजल स्तर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि तराई-भाबर में बढ़ती यह स्थिति भविष्य के लिए गंभीर है। इसके लिए उन्होंने जहां हर किसी से पौधारोपण की अपील की, वहीं फिर से जमरानी बांध बनाए जाने को लेकर भी आस जगाई।
तराई-भाबर में गौला नदी के अलावा नलकूप पेयजल स्रोत के बढ़े माध्यम हैं, लेकिन लगातार भूजल स्तर गिरने से नलकूप सूखने लगे हैं। ऐसे में पेयजल संकट की स्थिति पैदा होने लगी है। सीएम ने इस गंभीर समस्या को लेकर कहा कि हरेला पर्व पर केवल कान में पौधा लगाकर घूमने के बजाय अनिवार्य रूप से पौधारोपण करें। छुट्टी का सदुपयोग हरियाली बढ़ाने में करें, जिससे कि पेयजल उपलब्ध होता रहे। उन्होंने हर व्यक्ति से नदियों के पुनर्जीवन पर काम करने की अपील भी की। सीएम ने चेताया कि कोसी नदी के जलस्रोतों में 40 सूख गए हैं और अब केवल आठ रह गए हैं। भविष्य में ऐसा न हो कि पानी ही न दिखे। इसके लिए हमें जाग जाना होगा।