उत्तराखंड

आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरी है त्रिवेंद्र सरकार : सुरेश जोशी

देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही प्रदेश सरकार जनअपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र के साथ बेहतर तालमेल से विकास की गति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, उसकी न कोई नीति है और न नीयत। इसीलिए हर विषय पर राजनीति करना विपक्ष के स्वार्थ का विषय बन गया है।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क परिवहन समेत अनेक क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस क्रम में उन्होंने सड़कों के बजट, स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, एनसीआरटी पाठ्यक्रम, अटल आदर्श स्कूल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति समेत अन्य कदमों को लेकर कांग्रेस के शासनकाल और मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तुलनात्मक आंकड़े भी रखे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इतने अधिक कार्य किए हैं कि इनके सामने विपक्ष का टिकना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि 2022 के विस चुनाव में अपने काम के आधार पर भाजपा जनता के बीच जाएगी। पार्टी का सांगठनिक ढांचा बूथ स्तर तक सशक्त है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुख्य रूप से कांग्रेस मुद्दाविहीन और नेतृत्वविहीन हो गई है। विपक्षी दलों के कार्यक्रमों में न तो नौजवान नजर आते हैं और न मातृशक्ति। कांग्रेस का तो हाल ये है कि बागेश्वर से उसका कोई बयान चलता है तो चकराता में आकर धराशायी हो जाता है।

Related Articles

Back to top button