सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किसानों और सरकार की 9वें दौर की वार्ता आज
![](https://livetvtodaynews.in/wp-content/uploads/2021/01/kisan2.jpg)
नई दिल्ली I केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर पिछले 51 दिन से चल रहे किसान आंदोलन में आज अहम दिन है. आज दोपहर 12 बजे किसानों और सरकार के बीच नौवें राउंड की बातचीत होगी. बड़ी बात यह है कि ये बातचीत किसान कानूनों पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार हो रही है.
दिल्ली सीमाओं पर आज किसान आंदोलन का 51वां दिन है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया, सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच 15 जनवरी को दिन में 12 बजे से विज्ञान भवन में बैठक होगी. तोमर ने कहा कि सरकार खुले मन से किसान नेताओं के साथ बातचीत करने को तैयार है.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि मैं किसान भाईयों से कहना चाहूंगा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है वह निष्पक्ष है. उसके सामने अपना मुद्दा रखें ताकि कोर्ट समय पर निर्णय कर सके. अब जो भी फैसला होगा सुप्रीम कोर्ट के अंदर होगा. सरकार सिर्फ आग्रह कर सकती है.