उत्तराखंड

देहरादून के परेड मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल करेंगीं ध्वजारोहण

देहरादून I गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ध्वजा रोहण कर राज्य को संबोधित करेंगी।

मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण के साथ होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले वह मुख्यमंत्री आवास में तिरंगा फहराएंगे।

फिर वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां से वह परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। वह भारत विकास परिषद के सामूहिक वंदेमातरम गायन में भी शिरकत करेंगे।

राज्यपाल करेंगीं ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को परेड मैदान में होने वाले मुख्य आयोजन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ध्वजारोहण करेंगीं। आयोजन संबंधी सभी तैयारियां सोमवार रात को पूरी कर ली गईं। इसके पहले दिन में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button