देहरादून: आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में सरकार का पुतला जलाया, की नारेबाजी
देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने पंचायती राज विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों के अनशन के समर्थन में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सहस्रधारा क्रांसिग पर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
पंचायती राज विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी विकासखंडों में तैनात 95 कनिष्ठ अभियंता व 281 डाटा एंट्री ऑपरेटरों को कोरोना महामारी के कारण पंचायती राज विभाग ने 31 मार्च को हटा दिया था। निकाले गए सभी कर्मचारी पिछले 18 दिनों से एकता विहार में बेमियादी अनशन पर बैठे हुए हैं। इनके समर्थन में आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ सहस्रधारा क्रॉसिंग पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उमा सिसोदिया ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार निरंकुश हो चुकी है। उन्हें कड़कड़ाती सर्दी में आमरण अनशन पर बैठे युवा दिखाई नहीं दे रहे है।
उन्होंने कहा कि आप इन युवाओं के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कहा कि जब तक इन आउटसोर्स कर्मियों को न्याय नहीं मिल जाता, संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान राजेश शर्मा, नवाब सिद्दकी, वसीम अंसारी, नितिन सिंह, फहीम बेग, धर्मेंद्र ठाकुर, नावेद समेत अन्य मौजूद रहे।
फल वितरण कर मनाया प्रभारी का जन्मदिन
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के जन्मदिन पर आप कार्यकत्र्ताओं ने फल वितरण किया। प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने गरीब व जरूरतमंदों को फल वितरित किए। इस दौरान विपिन खन्ना, मुकेश सिंह, मोहित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।