उत्तराखंड

उत्तराखंड: ग्राफिक एरा के छात्र ने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

भीमताल : नैनीताल जिले के भीमताल में आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नौकुचियाताल में एक युवक ने अपने पिता की लाईसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर का खुदकुशी कर ली है। घटना के बाद से परिवार में काेहराम मचा है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है। कमरा सील कर पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणाें का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

नौकुचियाताल निवासी विवेक शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने के साथ ही वहीं अपने भाई के गेस्टहाउस का काम भी देखते हैं। उनके दो बेटे हैं जिनमें वैभव शर्मा उम्र 22 वर्ष ग्राफिर एरा का स्टूडेंट था। गुरुवार रात करीब साढ़े तीन बजे उसने अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से अपने कमरे में खुद को गाली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजनों की नींद टूटी तो वे कमरे की तरफ भागे।

अंदर देखा तो वैभव की मौत हो गई चुकी थी। खून से उसका कमरा लतपथ हो गया था। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। कमरे को सील कर शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पोस्टमार्ट के लिए भेजा जाएगा। वहीं घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button