भाजपा विधायक घोटालों के भागीदार नहीं, जागरूक हैं : प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा के विधायक घोटालों के भागीदार नहीं, बल्कि जागरूक हैं। वे जनहित से जुड़े विषय उठा रहे हैं, क्योंकि उनमें कार्य करने की भूख है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायकों की नाराजगी से संबंधित सवाल पर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विधायकों की बात निरंतर सुनी जा रही है और कहीं किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है।
एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई है। अगले 12 दिनों में प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रात्रि प्रवास करेंगे। दुष्कर्म के आरोप में घिरे पार्टी विधायक महेश नेगी से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। अदालत का फैसला आने पर पार्टी कोई निर्णय लेगी। साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई भी महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार करेगा, तो उसे पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने के कारण 26 दिसंबर को होने वाली पार्टी की कोर कमेटी की बैठक फिलहाल टाल दी गई है। मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद इसकी तिथि तय की जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की। खासकर, बीते रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुसूचित जाति के लिए गई घोषणा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इसके तहत 60 करोड़ के निवेश का प्रविधान किया गया है।