उत्तराखंड

देहरादून में एंफोरटेरेसिन-बी इंजेक्शन के लिए दिनभर भटकते रहे तीमारदार

देहरादून। ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक एंफोरटेरेसिन-बी इंजेक्शन के लिए तीमारदार मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। गुरुवार को भी कई मरीजों के स्वजन यहां पहुंचते रहे। पर इंजेक्शन खत्म होने की वजह से उन्हें मायूस लौटना पड़ा। विभाग की ओर से उन्हें आज इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।

राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी सीएमओ कार्यालय के माध्यम से अस्पतालों को इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी। साथ ही चिकित्सक की सलाह पर इंजेक्शन दिए जाएंगे। यह भी कहा गया था कि अस्पताल मरीजों को चक्कर कटाने के बजाय खुद इंडेंट भर जरूरी फॉर्मेट में भेजें। इंजेक्शन आने पर अस्पताल या विभाग का कोई व्यक्ति ले जाएगा। इसके बावजूद एम्स ऋषिकेश और अन्य अस्पतालों से भी तीमारदारों को सीएमओ दफ्तर भेजा जा रहा है। गुरुवार को कई लोग इंजेक्शन न मिलने की वजह से निराश लौटे। उन्हें कहा गया था कि इंजेक्शन शाम तक उपलब्ध हो जाएंगे पर ऐसा हुआ नहीं। अब शुक्रवार को इंजेक्शन मुहैया कराने की बात उनसे कही गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी का कहना है कि इंजेक्शन देररात पहुंचे हैं। आज आवश्यकतानुसार इनका वितरण कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button