राष्ट्रीय

बिहार में तीसरे चरण का मतदान जारी, पीएम ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों के विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में  15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

चिराग को भरोसा-बेहतर होगा LJP का प्रदर्शन

बिहार में तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने भरोसा जताया है कि इस चरण में भी उनकी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा। उन्‍होंने कहा, ‘जिस तरह लोग ‘बिहार फर्स्‍ट, बिहारी फर्स्‍ट’ से खुद को जोड़ रहे हैं, उससे मुझे यकीन है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा।’ वहीं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर वार करते हुए एलजेपी नेता ने कहा कि यह साफ है कि वह अब सीएम नहीं बनने जा रहे।

वोटर्स से PM मोदी की अपील- मतदान का बनाएं रिकॉर्ड

बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए वोटिंग चल रही है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार सुबह से ही देखी जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्‍होंने लोगों से सावधानी बरतने और मास्‍क पहनने तथा सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखने पर भी जोर दिया।

Related Articles

Back to top button